देहरादून: कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की तरफ से आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से न सिर्फ आप अपने आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी रख सकते हैं, बल्कि इसके माध्यम से देश में बढ़ते या घटते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की जानकारी भी समय समय पर मिलती रहती है.
लेकिन पिछले लंबे समय से इस एप को डाउनलोड करने के इच्छुक लोगों के सामने एक समस्या यह खड़ी हो रही है कि वह इस एप को डाउनलोड तो जरूर करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास स्मार्टफोन नहीं है.
ईटीवी भारत अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस बात की जानकारी देने जा रहा है कि यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप कैसे आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए एनएचएम के अपर निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट फोन के साथ ही सामान्य फोन के लिए आरोग्य सेतु एप का एक अलग वर्जन तैयार कर लिया है.