उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS ओम प्रकाश बने राजस्व परिषद के अध्यक्ष, स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी मिला - पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश को नई जिम्मेदारी के तौर पर राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

ias om prakash
IAS ओम प्रकाश

By

Published : Jul 5, 2021, 5:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मुख्य सचिव (uttarakhand chief secretary) के पद से हटाए गए ओम प्रकाश (IAS om prakash) को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उत्तराखंड में मुख्य सचिव के पद पर तैनात आईएएस ओम प्रकाश को सोमवार को पद से हटा दिया गया है.

बता दें कि आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को 30 जुलाई साल 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. त्रिवेंद्र सिंह रावत के बदलते ही ओम प्रकाश के बदलने की कवायद भी तेज हो गई थी, लेकिन तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें नहीं हटाया था.

जैसे ही तीरथ सिंह रावत की कुर्सी गई और पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने, सबसे पहले ओम प्रकाश की मुख्य सचिव पद से विदाई हो गई. ओम प्रकाश की जगह एनएचआई के निदेशक सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड को मुख्य सचिव बनाया गया है.

पढ़ें-धामी से एक हफ्ते पहले हुई खटपट तो नहीं ओम प्रकाश की विदाई का कारण, पढ़िए वो वाकया

ओम प्रकाश की विदाई का कारण रिजर्व नेचर

मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाए जाने के पीछे उनका रिजर्व नेचर, उनके कार्यकाल में हुए तमाम विवाद, सरकारी कामों में उनका ढीला रवैया भी अहम वजह माना जा रहा है. यही नहीं मुख्य सचिव रहते ओम प्रकाश पर दबाव कम करने के लिए सरकार ने मुख्य सलाहकार के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह को भी अप्वॉइंट किया. यह मुख्य सचिव ओमप्रकाश के लिए सबसे बड़ा फेल्योर था.

नए सीएम धामी की ओम प्रकाश से ट्यूनिंग ठीक नहीं

सियासी गलियारों में एक और किस्सा बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले जब खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री नहीं थे, तब वह विधायक के नाते मुख्य सचिव ओम प्रकाश से उनके विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित कुछ कार्यों से को लेकर मिलने आए थे, तो मुख्य सचिव से उनकी कुछ अनबन हो गई थी. बाद पुष्कर सिंह धामी गुस्से में मुख्य सचिव कार्यालय से चले गए थे. समय का पहिया ऐसा धूमा कि एक सप्ताह बाद ही पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गये.

पढ़ें-सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, शासनादेश जारी

ओम प्रकाश को हटाने का दूसरा कारण

तीरथ सिंह रावत जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड लाने के लिए फाइल चलाई थी. इसी बीच उनकी सरकार चली गई. लेकिन उनकी चलाई फाइल की टाइमिंग ऐसी रही कि धामी के शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन ही उनके NHAI के चेयरमैन के पद से रिलीविंग की खबर आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details