उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंडः 8 IAS और 5 PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची

By

Published : Jul 30, 2020, 8:02 PM IST

उत्तराखंड में कुल 8 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें डीएम नीरज खैरवाल, डॉ. आशीष चौहान, रंजना राजगुरू समेत कई आईएएस और पीसीएस अधिकारयों का ट्रांसफर किया गया है.

secretariat
देहरादून सचिवालय

देहरादूनःउत्तराखंड में 8 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. खास बात ये है कि इस सूची में उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल का भी नाम शामिल है. जो हाल ही में बीजेपी विधायक से उलझने को लेकर चर्चाओं में आए थे.

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

  • नीरज खैरवाल को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर से हटाकर अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा और प्रबंध निदेशक यूपीसीएल की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस रंजना को बागेश्वर जिला अधिकारी पद से हटाकर उधमसिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है.
  • विनीत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद से हटाकर बागेश्वर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी वापस ली गई है.
  • उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान को अब अपर सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है.
  • नरेंद्र सिंह भंडारी को नई जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के रूप में मिली है.
  • हिमांशु खुराना को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है.
  • पीसीएस अधिकारी आशीष भट्ट गई को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है.
  • नरेश चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है.
  • कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है.
  • सुंदरलाल सेमवाल को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है
  • वहीं, अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details