उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 70 साल के शख्स ने तीसरी बीवी को बैट से पीटकर मार डाला

देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते बुजुर्ग पति ने पत्नी की हत्या (Husband Murdered Wife) कर दी. घरेलू विवाद के चलते पति के सिर पर खून सवार हो गया था. बताया जा रहा है कि मृतका उसकी तीसरी पत्नी थी. फिलहाल, पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

dehradun
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Sep 6, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 3:37 PM IST

देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, आरोपी बुजुर्ग पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने क्रिकेट के बल्ले से पीटकर पत्नी की हत्या (Husband Murdered Wife) कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, घटना डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड की है. जहां 70 वर्षीय राम सिंह की शादी 53 वर्षीय उषा से साल 2019 में हुई थी. बुजुर्ग की यह तीसरी शादी थी. इससे पहले दो शादियां कर चुका है. एक पत्नी छोड़ कर चली गई और दूसरी महिला की मौत हो गई थी. मृतक महिला का एक बेटा भी है. जो वर्तमान में चेन स्नेचिंग के आरोप में जेल में बंद है.

देहरादून में महिला की हत्या.
ये भी पढ़ेंः भिकियासैंण में बेरहमी से की गई थी जगदीश की हत्या, DGP ने दिए जांच के आदेश

सोमवार की रात की पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच बुजुर्ग ने पत्नी ऊषा के सिर पर बल्ले से वार (Dehradun Murder Case) कर दिया. जिससे उसके सिर से खून निकलना शुरू हो गया. उसके बाद बुजुर्ग आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के जरिय नजदीकी अस्पताल भी लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर (Elderly Man Arrested for Murder Case) लिया है.

महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की फील्ड यूनिट को मौके पर भेजा गया. बुजुर्ग पति को मौके से हिरासत में लिया गया है. साथ ही मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है. इलके अलावा पुलिस की ओर से घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई भी जारी है. -सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादून

Last Updated : Sep 6, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details