उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज - Dehradun triple talaq victim filed case

देहरादून से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने नेहरू थाना में तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि उसके पति ने कार नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Husband gave triple talaq to his wife
नहीं मिली कार तो दे दिया तीन तलाक

By

Published : May 8, 2022, 12:09 PM IST

Updated : May 8, 2022, 12:24 PM IST

देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चंदर रोड निवासी सोफिया ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 2018 में सुहेल खान निवासी मोथरोवाला के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के दौरान सुहैल सऊदी अरब में नौकरी करता था, लेकिन साल 2019 में वह देहरादून वापस आ गया. कुछ दिन बाद सुहैल ने सोफिया को कहा कि उसे गाड़ी लेनी है, इसके लिए वह मायके से 10 लाख रुपए लाकर उसे दे, लेकिन जब सोफिया ने मना किया तो सुहैल ने उसके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें:जसपुर में बढ़ रहे गुमशुदगी के मामले, पुलिस तलाश में जुटी

सुहैल की प्रातड़ना से परेशान होकर सोफिया ने कुछ दिन बाद अपने मायके से पांच लाख रुपए लाकर उसे दे दिए, लेकिन सुहैल इन रुपयों से खुश नहीं हुआ. जिस कारण सोफिया ने एक बार फिर अपने पिता से 80 हजार रुपए लाकर सुहैल को दिए, लेकिन सुहैल इसके बाद भी दबाव बनाता रहा और मारपीट करता रहा.

सुहैल ने सोफिया को दो लाख रुपए और लाने को कहा, लेकिन सोफिया ने मना कर दिया. सुहैल ने गुस्से में आकर मई 2022 में उसे तीन तलाक बोल कर सोफिया को उसके मायके छोड़ आया. मामले में थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुहैल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की रही है.

Last Updated : May 8, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details