उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद देवभूमि के लोगों से बोले निशंक, 'मैं नहीं बदलूंगा' - विधायक खजान दास

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनसे राज्य के लिए जितना बेहतर हो पायेगा वो करने की कोशिश करेंगे.

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत करते नेता, कार्यकर्ता और समर्थक.

By

Published : Jun 15, 2019, 11:28 PM IST

देहरादूनःकेंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की कमान संभालने के बाद रमेश पोखरियाल निशंक पहली बार उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनका बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. ऐसे में वो अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग जिस निशंक को जानते हैं, वो नहीं बदलेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नए भारत की परिकल्पना के साथ उन पर भरोसा किया है. ऐसे में वो सबका साथ सबका विकास की नीति में अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. साथ ही कहा कि पीएम मोदी का उन पर आशीर्वाद है और उत्तराखंड पर भी विशेष कृपा है. राज्य के लिए जितना बेहतर हो पायेगा वो करने की कोशिश करेंगे. वहीं, उत्तराखंड की जनता से कहा कि ये स्वाभाविक है कि आप लोग निशंक को बेहतर तरीके से जानते हैं और आप जिस निशंक को जानते हैं वो नहीं बदलेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उत्तराखंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत.

ये भी पढ़ेंःराम मंदिर को लेकर मुस्लिमों के हस्ताक्षर अभियान का रामदेव ने किया स्वागत, विरोध में शंकराचार्य

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और अरविंद पांडे भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के स्वागत समारोह में उपस्थित रहे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, विधायक खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान के अलावा बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी निशंक का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details