उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HRD मिनिस्टर की बेटी ने लॉ परीक्षा में किया टॉप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

मानव संसाधन विकास मंत्री या शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बेटी के लॉ डिग्री में टॉप करने के बाद ट्वीट किया. इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

hrd-minister.
HRD मिनिस्टर की बेटी ने लॉ परीक्षा में किया टॉप.

By

Published : Nov 27, 2019, 6:06 PM IST

देहरादून: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर 26 नवंबर को उनके द्वारा की गई पोस्ट लगातार ट्रोल हो रही है. दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की छोटी बेटी विदुषी निशंक ने विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

HRD मिनिस्टर की बेटी ने लॉ परीक्षा में किया टॉप.

दरअसल, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी छोटी बेटी विदुषी निशंक के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश

देश के शिक्षा मंत्री के इस एक ट्वीट के बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कई लोगों ने ट्वीट करते हुए मंत्री को जेएनयू छात्रों के हालिया प्रदर्शन को याद दिलाने का प्रयास किया. लोगों ने लिखा कि जेएनयू में पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा कई यूजर्स ने जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन की फुटेज भी शिक्षा मंत्री को ट्वीट की, जिसमें छात्रों को पुलिस उठाकर ले जाती दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details