ऋषिकेश:एक ओर जहां सरकार लगातार राजस्व के लालच में शराब को बढ़ावा देने में लगी है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थाएं राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करती नजर आ रही हैं. ऐसी ही एक सामाजिक संस्था है मैत्री स्वयंसेवी संस्था. संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी लगातार बिना किसी सरकारी सहायता के राज्य में नशा विरोधी अभियान चला रही हैं.
कुसुम अपने स्तर से घर-घर जाकर शादी की पार्टी में शराब का प्रयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. नतीजा यह है कि दो साल में 10 दर्जन से अधिक शादी और पार्टी ऐसी हुई हैं, जिनमें शराब की जगह बुरांश का जूस मेहमानों को पेश किया गया. मेहनत रंग लाती दिखाई दी तो कुसुम जोशी ने अब शादी की पार्टी में शराब नहीं परोसने वाले परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना भी शुरू कर दिया है.