देहरादून: नागरिक शिक्षा और विकास समिति देहरादून द्वारा शुक्रवार को पीसीएस की परीक्षा पास करने वाले होनहारों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पीसीएस की परीक्षा पास करने वाले युवाओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. समारोह में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा युवा अधिकारियों को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर कानपुर में तैनात बैंक मैनेजर आलोक उनियाल के पिता प्रकाश उनियाल ने सम्मान पाने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पुत्र आलोक उनियाल में पहले से ही कुछ कर गुजरने की तमन्ना थी.
इसी जज्बे को देखते हुए उन्होंने अपने पुत्र को पीसीएस परीक्षा में शामिल होने का सुझाव दिया. गौरतलब है कि प्रकाश उनियाल विजय पार्क में कई वर्षों से चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं. कार्यक्रम में डीजी के हाथों से मिले सम्मान के बाद आलोक उनियाल के माता-पिता के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली.
हालांकि इस दौरान पीसीएस क्वालिफाइड कर चुके बैंक मैनेजर के तौर पर कानपुर में तैनात आलोक उनियाल की गैरमौजूदगी भले ही खटकी, लेकिन उनके माता-पिता ने आकर समारोह में चार चांद लगा दिए.