उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनीमून को बनाना चाहते हैं खास तो उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों की तरफ करें रुख

हनीमून के लिए आप कम बजट में खूबसूरत लोकेशन तलाश रहे हैं तो उत्तराखंड बेहतर विकल्प हो सकता है. जहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून को खास बना सकते हैं.

By

Published : Apr 21, 2019, 3:18 PM IST

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां.

देहरादून: हनीमून के लिए आप कम बजट में खूबसूरत लोकेशन तलाश रहे हैं तो उत्तराखंड बेहतर विकल्प हो सकता है. जहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून को खास बना सकते हैं. प्रदेश में कई ऐसे पर्यटन स्पॉट हैं जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है. हम आपको ऐसे ही कई लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं.

मसूरी
उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित मसूरी बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मी के मौसम में ये स्टेशन बेहद ठंडा रहता है. यहां आपको घूमने के लिए मॉल रोड के साथ केम्पटीफॉल, जॉर्ज एवरेस्ट, हाथी पांव के साथ साथ धनोल्टी में भी जाकर आप अपने हनीमून को और मजेदार बना सकते हैं. मसूरी में आपको शाम के समय लाइटों से जगमग बाजार और वहां की वादियां पसंद आएंगी.

कैसे पहुंचें
मसूरी जाने के लिए आपको देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डा जाना पड़ेगा. अगर आप कार से आना चाहते हैं तो दिल्ली से लगभग 8 घंटे का सफर तय करके आप मसूरी पहुंच सकते हैं. रेलगाड़ी से पहुंचने पर आपको देहरादून तक आना पड़ेगा, जिसके बाद आपको टैक्सी या फिर रोडवेज की बस से लगभग 45 मिनट का सफर तय करके मसूरी तक पहुंचना पड़ेगा. दिल्ली से मसूरी की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है.

औली
दंपत्तियों के हनीमून के लिए औली भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और उनके बीच में बसा छोटा सा हिल स्टेशन औली. यहां पहुंचने के लिए आपको ज्यादातर सड़क मार्ग से ही सफर तय करना होगा. यहां आप स्नोफॉल के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म और स्नो स्कीइंग का मजा ले सकते हैं.

कैसे पहुंचें
यहां पहुंचने के लिए आपको या तो हवाई यात्रा से देहरादून के जौली ग्रांट तक आना पड़ेगा. उसके बाद का सफर लगभग 7 घंटे का आपको सड़क मार्ग से ही तय करना होगा. यहां पर आपको अच्छे दामों में न केवल होटल मिलेंगे बल्कि छोटे-छोटे कॉटेज भी आपका इंतजार करेंगे. यह स्थान उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज में चमोली जिले में आता है.

नैनीताल
उत्तराखंड के कुमाऊं में बसे नैनीताल की तो बात ही अलग है. तालों की इस नगरी के बारे में कहा जाता है कि जो एक बार यहां पर आ गया उसका वापस जाने का मन नहीं करता है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों को नैनीताल में फिल्माया गया है. अगर आप यहां पर आते हैं तो न केवल आपको सस्ते दामों में होटल मिल जाएंगे बल्कि अपने जीवनसाथी के साथ हाथों में हाथ डालकर आप ताल किनारे घूम सकते हैं.

कैसे पहुंचें
नैनीताल का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जहां से नैनीताल की दूरी लगभग 1 घंटे की है. नैनीताल अगर आप हवाई यात्रा से आते हैं तो आपको पंतनगर तक आना होगा, जिसके बाद का सफर आपको सड़क मार्ग से ही तय करना होगा.

कौसानी
उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज में बसे इस छोटे से गांव की खूबसूरती का दीवाना हर कोई हो जाता है. साथ ही इंटरनेट पर पड़ी इस गांव की खूबसूरत फोटो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं बेहद सुंदर पहाड़ियों से घिरा यह गांव लोगो के लिए बेहद पसंदीदा गांव है यहां से आप हिमालय दर्शन तो कर ही सकते हैं साथ साथ सुबह और शाम की ठंड भी आपके दिन को बेहद खास बना देती है ।

कैसे पहुंचे
कौसानी अल्मोड़ा जिले में स्थित है, जहां पर आपको दिल्ली से लगभग 13 घंटे तक का सफर तय करना पड़ता है. यहां पर न तो कोई हवाई सेवा है और न ही कोई रेल सेवा है. आप को यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना होगा, लेकिन यकीन मानिए इस स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपके सफर की सारी थकावट दूर हो जाती है.

रानीखेत
रानीखेत भी एक बेहद पसंदीदा हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती के देशी लोग ही नहीं, विदेशी लोग भी बेहद दीवाने हैं. शायद यही कारण है कि साल के 12 महीने यहां पर आने वाले टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित यह स्टेशन बेहद रमणीक हिल स्टेशन है.

कैसे पहुंचें
यहां पर आपको पिंडारी ग्लेशियर, सैनिक छावनी और गोल्फ खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है. बताया जाता है कि ब्रिटिश काल में अंग्रेजी हुकूमत इस स्टेशन पर गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते थे. यहां पहुंचने के लिए भी आपको सड़क मार्ग से लगभग दिल्ली से 13 से 14 घंटे का सफर तय करके पहुंचना पड़ता है.

चकराता
उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज में स्थित और हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा चकराता भी बेहद खूबसूरत है. भले ही यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो, लेकिन यहां की खूबसूरती अपने आप में बेहद अलग है. चारों तरफ पहाड़ियां और घूमते हुए रास्तों के साथ साथ बेहद शांति प्रिय इलाका आपके इस सफर को बेहद खास बना सकता है. छोटे-छोटघर पहाड़ों से बहते झरने आपको यहां पर रुकने के लिए मजबूर करेंगे.

कैसे पहुंचें
होटल से लेकर रिजॉर्ट्स यहां पर आपको मिल जाएंगे देहरादून रेलवे स्टेशन से लगभग 3 घंटे का सफर तय करके आप यहां पर पहुंच सकते हैं. इतना ही नहीं देहरादून का जोली ग्रांट हवाई अड्डे से यहां तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 5 घंटे का सफर तय करना होगा दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए यह स्टेशन भी बेहद पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details