उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट बंटवारा आरोप पर बोले पूर्व मंत्री, कांग्रेस में कोई नियंत्रण नहीं, उत्तराखंड बन रहा टिकट नीलामी प्रदेश - Congress sold tickets in the assembly elections

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उत्तराखंड केवल टिकट नीलाम करने वाला राज्य बन जाएगा. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिस तरह प्रदेश में कहीं पैसे तो कहीं जमीनों के सौदे करके टिकट दिए जाने की खबरें हैं उससे कांग्रेस की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है.

hira-singh-bisht-said-that-not-only-money-but-also-land-was-dealt-in-ticket-distribution-in-the-assembly-elections
टिकट बंटवारे में पैसे ही नहीं जमीनों का भी हुआ खेल!

By

Published : Mar 28, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 8:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को टिकट बेचने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब पार्टी के ही पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इस मामले में हाईकमान से किसी तीसरे पक्ष से निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि, जिस तरह प्रदेश कांग्रेस में प्रत्याशियों से टिकट के बदले पैसे और जमीन के लेन-देन की बातें सामने आ रही हैं उस तरह तो तुरंत जांच करने मामला रोकना चाहिए नहीं तो उत्तराखंड की छवि टिकट नीलाम करने वाले राज्य की बन जाएगी.

गौर हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुनावी हार के बाद उनके विरोधी माने जाने वाले रणजीत रावत ने टिकट बेचने के आरोप लगाये थे, जिसके बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया था. इस बयान पर हरीश रावत ने भी खुद का बचाव किया था. उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक सफाई देते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया था. इस तरह की खबरें सामने आने और कांग्रेस की करारी हार के पीछे की असल वजह जानने के लिए अब जांच की मांग उठने लगी है.
पढ़ें-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से हड़कंप, सिर मुंडवाए छात्रों की कथित परेड का Video Viral

इस बार पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि, उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता पर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. कहीं पैसे तो कहीं प्लॉट की बातें सामने आ रही हैं. इन आरोपों की जांच होनी चाहिए. वरना उत्तराखंड टिकट नीलामी के लिए बदनाम होगा. यह जांच किसी तीसरे पक्ष से कराई जानी चाहिए, जिससे सबकुछ निष्पक्ष हो सके.
पढ़ें-देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखंड अब टिकट नीलाम करने वाला राज्य बन रहा है. चुनाव के दौरान कांग्रेस में प्रदेश में किसी भी नेता का कोई नियंत्रण नहीं था. यहां हर कोई स्वयंभू नेता है. प्रदेश के बड़े नेता दादागिरी पर उतर आए हैं. सारे लोग अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे थे जिससे पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और अगर कांग्रेस अभी भी नहीं संभली तो पार्टी ऐसे नहीं चल सकेगी, ये बहुत तकलीफदेह मामला है.

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि, उत्तराखंड कांग्रेस को टिकट बेचने वाले नेता बिल्कुल भी नहीं चाहिए. उत्तराखंड में कांग्रेस बेहद बदनाम हो चुकी है. ये पार्टी के लिए शर्म और चिंता की भी बात है. ऐसे में पार्टी को भी टिकट बेचने वालों को एक्सपोज करना चाहिए.

Last Updated : Mar 28, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details