देहरादूनःहनोल स्थित महासू देवता मंदिर में देवदर्शनों के लिए जागड़ा राजकीय मेला पर्व पर हिमाचल सरकार भी विशेष बसें चलाने जा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने हिमाचल के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से बात की थी, जिसपर हिमाचल परिवहन मंत्री ने शिमला और रोडू से हनोल जागड़ा के लिए बसों के संचालन की स्वीकृति दे दी है.
जौनसार के जागड़ा पर्व के लिए हिमाचल परिवहन की भी चलेंगी बसें, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद - हिमाचल परिवहन निगम
Jagra festival जौनसार के महासू देवता मंदिर में 18 सितंबर से जागड़ा पर्व की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. इसी क्रम में हिमाचल सरकार भी जागड़ा राजकीय मेला पर्व पर विशेष बसें चलाने जा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 17, 2023, 6:07 PM IST
हनोल के महासू देवता मंदिर में दो दिवसीय देव दर्शनों के लिए होने वाला देवनायणी राजकीय मेल पर्व पर फिलहाल तैयारियां पूरी कर ली गई है. 18 और 19 सितंबर को होने वाले राजकीय मेल पर्व के लिए हिमाचल से परिवहन सेवा को महासू देवता मंदिर के लिए चलाया जाएगा. इस दौरान शिमला और रोडू से हनोल जागड़ा के लिए बस चलाई जाएगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश से भी इस मेले के लिए बड़ी संख्या में यात्री आते हैं. ऐसे में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की तरफ से किए गए प्रयास के बाद परिवहन सेवा को शुरू किया गया है.
ये भी पढे़ंः18 सितंबर से शुरू होगा जौनसार का जागड़ा पर्व, महासू देवता के भक्तों की उमड़ेगी भीड़
इस दौरान राजकीय मेल पर्व के लिए परिवहन सेवा चलाई जाएगी, इसमें हिमाचल परिवहन सेवा को शुरू किया जाएगा तो वहीं देहरादून और हरिद्वार से भी विशेष बसें चलाई जाएगी. इतना ही नहीं, बसों और टैक्सियों के किराये को भी तय करने की व्यवस्था की गई है. मेले को बेहतर तरीके से करने के लिए एक दिन विद्यालयों की छुट्टी के भी आदेश जारी किए गए हैं. इस दौरान कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय बंद रहेंगे. हालांकि, ये आदेश विकासखंडों में स्थित विद्यालयों के लिए किए गए हैं.