ऋषिकेशःतहसील परिसर में जल्द ही हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. वहीं, नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं और उप जिलाधिकारी ने भूमि का चयन कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही शौचालय से संबंधित समस्याएं दूर होंगी.
बता दें कि ऋषिकेश तहसील में बेहतर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही अधिवक्ताओं के लिए भी किसी भी प्रकार के शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था. वहीं, ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं तहसील परिसर पहुंची. जहां पर उन्होंने उप जिलाधिकारी के साथ शौचालय के लिए भूमि का चयन किया.