ऋषिकेश:आईडीपीएल दुर्गा मंदिर के पास एनएच-58 पर देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक खोखे (दुकान) को उड़ा दिया. जिसके बाद ट्रक डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट के पोल से जा टकराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. वहीं, ट्रक चालक घटना के बाद से ही फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हुआ.
हरिद्वार-ऋषिकेश एनएच-58 पर स्थित दुर्गा मंदिर के पास हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने सड़क के किनारे खड़ी कार, बाइक और एक खोखे को जोरदार टक्कर मारी. वहीं घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक को अनियंत्रित होते देख लोगों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं ,ट्रक चालक इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक के कंडक्टर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.