देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी कैसे निभाएगी इस पर इन दिनों काफी सवाल उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी हाईकमान को इस्तीफा दे चुके हैं और पिछले कई दिनों से न तो कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल पाया है और ना ही संगठन बिना अध्यक्ष के सक्रिय हो पा रहा है.कांग्रेस को अब एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो राज्य में पार्टी को नेतृत्व दे सके.
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी हाईकमान ने सभी प्रदेशों के अध्यक्षों से इस्तीफा तो मांग लिया. लेकिन अब तक कहीं भी राज्य को नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल पाया है, उत्तराखंड भी इन्हीं राज्यों में से एक है. लिहाजा राज्य में कांग्रेस के सारे कार्यक्रम शिथिल हो गए हैं. प्रदेश में सदस्यता अभियान की हाल ही में शुरूआत की गई थी और डिजिटल रूप से भी लोगों को सदस्य बनाने की पहल की गई थी. लेकिन जिस तरह कांग्रेस को प्रदेश में हार मिली उसके बाद अध्यक्ष के इस्तीफे सदस्यता अभियान पर भी संकट खड़ा कर दिया है. स्थिति यह है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के प्रदेश के नेताओं को ही नहीं पता कि राज्य में कांग्रेस भविष्य में क्या करेगी.