उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Murder in Rishikesh: लंगर हुआ खत्म तो भड़का नशेड़ी, सेवादार की पेचकस घोंपकर कर दी हत्या

ऋषिकेश शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हेमकुंड गुरुद्वारे के गेट पर सेवादार की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण लंगर का खत्म होना बताया जा रहा है.

By

Published : Feb 6, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 7:48 PM IST

Murder in Rishikesh
Murder in Rishikesh

ऋषिकेश:देहरादून जिले के ऋषिकेश से बड़ी घटना सामने आयी है. यहां लक्ष्मण झूला रोड पर हेमकुंड गुरुद्वारे के सेवादार की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावार नशे में धुत था और जब सेवादार गुरुद्वारे के गेट पर गरीबों को लंगर बांट रहे थे, तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

हेमकुंड गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या की खबर जैसे ही सामने आई तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटना सोमवार 6 फरवरी करीब दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
पढ़ें-Transporter Murder Case Revealed: पैसों के लालच में शराबी दोस्तों ने सरिए से किया वार, फिर चाकू से रेता मुकेश का गला

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे के मुताबिक पुलिस को दोपहर करीब 2 बजे इस वारदात की सूचना मिली थी. दरअसल, हेमकुंड गुरुद्वारे के गेट पर प्रतिदिन की तरह गरीबों को लंगर बंट रहा था तभी इसी बीच एक व्यक्ति लंगर मांगने आया, लेकिन तब तक लंगर समाप्त हो चुका था. लंगर बांट रहे गुरुद्वारे के सेवादार कपिल शाह (पुत्र दुखीराम निवासी बिहार) ने उसे लंगर समाप्त हो जाने की बात कही, जिससे नाराज होकर उस व्यक्ति ने कपिल शाह पर अपने साथ लाए पेचकस से कई वार कर दिए. हमले में सेवादार घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

अन्य सेवादार कपिल शाह को गुरुद्वारे से घायल अवस्था में ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया. एम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details