उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून : मानसिक रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, फोन कर ले सकते हैं परामर्श - मनोवैज्ञानिक डॉक्टर

देहरादून में मानसिक रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉक्टरो ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर अपनी समस्याएं बता सकते हैं.

dehradun
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 10, 2020, 4:59 PM IST

Updated : May 10, 2020, 6:29 PM IST

देहरादून: देश भर में कई कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, लेकिन कुछ ऐसे मरीज हैं जो मानसिक दशा से गुजर रहे हैं. जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे घर बैठे डॉक्टर से अपनी मानसिक समस्या संबंधित बात कर सकते हैं.

मानसिक रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी.

यही नहीं डॉक्टर बताते हैं कि अगर दवाई से संबंधित सूचना चाहिये, इसके लिये भी ये नंबर उपयोगी है. शाम पांच से छह बजे तक इस नंबर पर परार्मश लिया जा सकता है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की महामारी लगातार फैल रही है. जिस कारण राज्य के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 सेंटर बना दिया है. वहीं, दसरी तरफ मरीज मानसिक दशा से गुजर रहे हैं. उनको काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है. जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज में मनोवैज्ञानिक विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिससे घर बैठे डॉक्टर से अपनी मानसिक समस्या से संबधित बात कर सकते हैं.

पढ़ें:चमोली: बिना अनुमति के कलश यात्रा में शामिल हुए पुजारी की खोज में जुटी पुलिस

दून मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर महेंद्र पन्त ने कहा कि मानसिक मरीजों से आग्रह है कि पहले से चल रही दवाओं का सेवन करते रहें. दवाई खत्म होने पर मेडिकल स्टोर से तुरंत ले सकते हैं. वहीं, दवाई उपलब्ध नहीं होने पर पास के सीएससी और पीएससी में जाकर संपर्क कर सकते हैं. मानसिक रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9917979743 भी जारी किया गया है.

Last Updated : May 10, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details