देहरादून: उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत देहरादून से नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर तक हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. यह हेली सेवा पवन हंस एविएशन के माध्यम से संचालित की जाएगी. हेली सेवा शुरू होने से प्रदेश के लोगों को न सिर्फ आवाजाही में सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में केवल तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 9.40 बजे पवन हंस का हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा और 10.05 बजे नई टिहरी पहुंचेगा. फिर नई टिहरी से 10.35 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा और 11.00 बजे श्रीनगर पहुंचेगा. इसी तरह 11.30 बजे श्रीनगर से चलेगा और 11.50 बजे गौचर पहुंचेगा. इसके बाद 12.20 बजे गौचर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर श्रीनगर फिर नई टिहरी होते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट वापस आएगा.