उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा - हरदीप सिंह पुरी

उत्तराखंड वासियों के खुशखबरी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उड़ान योजना के तहत प्रदेश में हवाई सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह हवाई सेवा देहरादून से नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर तक शुरू होने जा रही है.

uttarakhand air service
उत्तराखंड हवाई सेवा

By

Published : Jul 29, 2020, 11:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत देहरादून से नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर तक हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. यह हेली सेवा पवन हंस एविएशन के माध्यम से संचालित की जाएगी. हेली सेवा शुरू होने से प्रदेश के लोगों को न सिर्फ आवाजाही में सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में केवल तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 9.40 बजे पवन हंस का हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा और 10.05 बजे नई टिहरी पहुंचेगा. फिर नई टिहरी से 10.35 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा और 11.00 बजे श्रीनगर पहुंचेगा. इसी तरह 11.30 बजे श्रीनगर से चलेगा और 11.50 बजे गौचर पहुंचेगा. इसके बाद 12.20 बजे गौचर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर श्रीनगर फिर नई टिहरी होते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट वापस आएगा.

पढ़ें- आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

किराया

  • देहरादून जौलीग्रांट से टिहरी तक 2,903 रुपये किराया होगा.
  • नई टिहरी से श्रीनगर तक 2,903 रुपये किराया होगा.
  • श्रीनगर से गौचर तक 2,903 रुपये किराया होगा.
  • देहरादून जौलीग्रांट से गौचर तक 8,709 रुपये किराया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details