उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के बिजली पानी फ्री किए जाने की घोषणा का हीरा सिंह बिष्ट ने किया समर्थन

पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड में बिजली और पानी के स्रोत मौजूद हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल अच्छी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य बेहद पवित्र है, जिस पर सभी कांग्रेसी काम कर रहे हैं.

Former Transport Minister Hira Singh Bisht
पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट

By

Published : Nov 20, 2020, 3:14 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से प्रदेशवासियों को बिजली पानी मुफ्त दिए जाने के बयान का पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपनी जो दिल की बात रखी है, वो स्वागत योग्य है. यदि कांग्रेस 2022 के चुनावों में सत्ता में वापसी करती है तो इस दिशा में काम किया जाएगा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड में बिजली और पानी के स्रोत मौजूद हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल अच्छी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य बेहद पवित्र है, जिस पर सभी कांग्रेसी काम कर रहे हैं. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पानी, बिजली जैसे संसाधनों का सदुपयोग हो सके, उस दिशा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने दिल की बात रखी है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में मुख्य सचिव ने ली बैठक

जिस पर कांग्रेस को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सोच का सभी समर्थन करते हैं, अगर कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनावों में सत्ता में वापसी करती है तो इस दिशा में काम किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत के मुफ्त बिजली दिए जाने के बयान को भाजपा ने हास्यास्पद बताया है. भाजपा का कहना है कि अब कांग्रेस नेता सत्ता प्राप्त करने के लिए इतने बेचैन हो गए हैं कि वो दिल्ली सरकार की तर्ज पर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details