देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जहां एक और पर्वतीय क्षेत्रों की कई सड़कें बाधित हो गई हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों के तमाम इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
राजधानी देहरादून में बारिश के चलते बरसाती नदियां ऊफान पर हैं. साथ ही रिस्पना और बिंदाल नदी का कहर बरपाना शुरू हो गया है. जिसके चलते नदियों के किनारे बसे तमाम घरों में पानी घुस गया, इसके साथ ही तमाम क्षेत्रों का नाला टूट जाने से लोगों को घरों में बरसात का पानी भर गया. वहीं, पॉश इलाके में भी बरसाती पानी घुसना शुरू हो गया है. कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.