उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: खौफनाक नाले में पानी का बहाव देख थम गई लोगों की सांसें - उत्तराखंड में बारिश

चमोली जिले के गैरसैंण के खंसर इलाके से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिसे देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं. इतना ही नहीं नाले के तेज बहाव और मटमैला पानी से आसपास मौजूद लोगों में ज्यादा डर पैदा हो गया. हालांकि, अभी तक इस नाले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीणों की नीदें उड़ी हुई हैं.

heavy rainfall in chamoli

By

Published : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनूसन चरम पर है. ऐसे में प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. इसी कड़ी में गैरसैंण के खंसर इलाके में एक स्कूल और गांव के बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया. गनीमत ये रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, इस उफनते नाले को देखकर गांव में खौफ का माहौल है.

गैससैंण के खंसर इलाके में उफान पर बरसाती नाला.

बता दें कि इस बार मॉनूसन में सबसे ज्यादा जन हानि चमोली जिले में हुई है. गैरसैंण इलाके में दो बार बादल फटने जैसी घटना हो चुकी है. इसी क्रम में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चमोली जिले के गैरसैंण के खंसर इलाके से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया.

ये भी पढे़ंःटिहरी हादसा: PM मोदी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया एलान

जिसे देख ग्रामीणों की सांसें थम गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले एकदम से काफी उफान आ गया. ऐसे में लग रहा था कि स्कूल बह जाएगा. इतना ही नहीं नाले के तेज बहाव और मटमैला पानी से आसपास मौजूद लोगों में ज्यादा डर पैदा हो गया. हालांकि, अभी तक इस नाले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीण की नीदें उड़ गई है. उन्हें आपदा जैसी किसी स्थिति का डर सताने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details