देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आगामी 25 से 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को अभी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, अगले 5 दिन तक प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने संभावना जताई है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.