देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) के अंतर्गत 'आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें' अभियान का शुभारंभ किया. विश्व तंबाकू दिवस (world tobacco day) के मौके पर 5 लाख युवा उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त प्रदेश को बनाने के शपथ लेंगे. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों के साथ मिलकर इस अभियान शुरू किया गया है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर टास्क फार्स का गठन किया जायेगा. प्रदेशभर में आगामी 10 मई से स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस एवं पंचायतीराज विभाग सहित एनजीओ के सहयोग से एक माह तक जनजागरूता कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे.
तंबाकू मुक्त अभियान का शुभारंभ डॉ. धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त (Tobacco free Uttarakhand) करने के लिए एक माह तक प्रदेशभर में जनजागरूता अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, विकासखंड, नगर निकाय, जिला पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज एवं पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न एनजीओ के माध्यम से गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. इन गोष्ठियों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद आदि प्रतिभाग करेंगे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के सत्यापन अभियान में मिले 2424 संदिग्ध, सात गिरफ्तारियां
डॉ रावत ने कहा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (world no tobacco day) पर प्रदेशभर में 5 लाख से अधिक लोग तंबाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए शपथ लेंगे. इससे पूर्व 10 से 20 मई तक विभिन्न स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 20 से 30 मई तक तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ लेने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया जायेगा. इस अभियान की मॉनिटिरिंग के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा.
उन्होंने कहा एक सर्वे के अनुसार प्रदेश में 26.5 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. जबकि पूरे देश में यह प्रतिशत 28.6 है. उन्होंने उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 गांव का चयन करने के साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक खजान दास ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (National Tobacco Control Program) के तहत चलाये जा रहे अभियान को जनहित में बताया. उन्होंने कहा इस प्रकार के अभियान से युवाओं, महिलाओं एवं पुरूषों में तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी मिलेगी.