उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने अगले दो माह में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य - Dehradun News

प्रदेश में अभी तक 40 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जबकि आगामी दो माह में 30 लाख और लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Aug 6, 2021, 6:51 AM IST

देहरादून:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के निर्देश दिए साथ ही दो माह के भीतर राज्य के 70 लाख लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.इसके साथ ही 104 हेल्पलाइन नंबर का विस्तार करते हुए सूबे के वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जरूरतमंद को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से राज्यभर के 3232 एएनएम तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को एनएचएम के तहत टैबलेट मुहैया कराये जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य जनता को आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक लाभ देने के उद्देश्य से कार्ड के बनाये जाने की प्रक्रिया एवं उपयोग के नियमों का सरलीकरण किया जायेगा.

30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य.

अभी तक राज्यभर के 40 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, जबकि आगामी दो माह में 30 लाख और लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 104 के माध्यम से विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें-जागेश्वर मंदिर में MP धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को मदन कौशिक ने बताया अमर्यादित

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जनपदों में तैनात एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) एवं मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर्स (एमएनएचपी) को एनएचएम के तहत विशेष टैबलेट मुहैया कराया जाएंगे. अभी तक विभाग 2137 सीएचओ एवं एएनएम को टैबलेट मुहैया करा चुका है, जबकि शेष 1095 को शीघ्र टैबलेट उलब्ध कराये जाएंगे.

ऐसे में विभिन्न जनपदों में तैनात एएनएम तथा सीएचओ सीधे एनएचएम के पोर्टल से जुड़कर आवश्यक डाटा एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे. इसी प्रकार विभाग द्वारा प्रदेशभर की आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details