देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सचिवालय में भी कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सरकार की तरफ से एहतियातन सचिवालय के सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में भी इस टेस्ट को कराने के लिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब तीन से चार टीमों को सचिवालय में एंटीजन टेस्ट के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. इसमें स्टेप बाय स्टेप कर्मचारियों का एडमिशन टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.