देहरादून:उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस का लेकर विशेष एहतियात बरत रहे है. शुक्रवार से शुरू हुए श्री झंडा जी मेले में विदेशी श्रद्धालुओं को पुलिस व डॉक्टर की जांच से गुजरना होगा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम आपस में सामंजस्य बना कर विशेष सतर्कता बरती रही है.
देहरादून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी का मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है. शाम पांच बजे श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा. इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु झंडा जी मेले में आते है. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने झंडा जी समिति से वार्ताकर खासकर विदेश से आने वाले उन श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिनको किसी तरह का फ्लू या कोई बीमारी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है श्री झंडा जी मेले में विदेशी संगत की संख्या कम रहेगी.