उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में क्या है आने-जाने वाले प्रवासियों की स्थिति, जानें पूरा आंकड़ा - uttarakhand corona update

स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रिद्धिम अग्रवाल ने कोरोना संकट से जूझ रहे राज्य की तमाम जानकारियां दी.

image
उत्तराखंड कोरोना अपडेट

By

Published : May 23, 2020, 5:47 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:10 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के जूझ रहे राज्य की तमाम जानकारियों और प्रदेश में प्रवासियों की वापसी को लेकर अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रिद्धिम अग्रवाल ने विस्तार में जानकारी दी.

प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी देते हुए अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने प्रदेश में संक्रमित मरीजों की जानकारी दी. इसके अलावा उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिमा अग्रवाल ने प्रदेश में आज की तारीख तक लौटे और राज्य से बाहर जाने वाले लोगों की भी जानकारी दी.

जानकारी के प्रमुख अंश:

प्रवासियों द्वारा राज्य में आने के लिए किए गए पंजीकरण की संख्या- 2.45 लाख.

अब तक उत्तराखंड लाए गए प्रवासियों की संख्या- 1.5 लाख.

सबसे ज्यादा दिल्ली से आए प्रवासी- 55 हजार लगभग.

उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तकरीबन 24-24 हजार प्रवासी लौटे.

पंजाब और चंडीगढ़ से लगभग 9-9 हजार प्रवासी वापस लौटे हैं.

आने वाली ट्रेन का शेड्यूल-

आज रात 9 बजे त्रिवेंद्रम से ट्रेन चलेगी जो रविवार 24 मई को हरिद्वार पहुंचेगी.

इसके अलावा चेन्नई से हरिद्वार की ट्रेन भी प्रस्तावित है.

जो ट्रेन देहरादून से पश्चिम बंगाल गयी थी उसकी वापसी भी प्रस्तावित है.

इसी तरह से अगले कुछ दिनों में ट्रेन से प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है.

विदेशों से आने वाले प्रवासियों की स्थिति-

नेपाल से 29 और 30 मई को 600 लोग नेपाल से भारत बनबसा होते हुए आएंगे जिसमें से 25 उत्तराखंड के निवासी हैं.

इसके अलावा अन्य देशों से अबतक 200 लोग वापस आये हैं, जिसमें से 3 लोग दिल्ली में अपना इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर उत्तराखंड में लौट चुके हैं.

197 लोग अभी भी दिल्ली और अन्य जगहों पर अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं.

राज्य से बाहर जाने वाले लोगों की स्थिति-

उत्तराखंड से बाहर जाने वाले लोगों द्वारा की गई पंजीकरण की संख्या लगभग 47 हजार है, जिसमें से 40200 लोगों को आज की तारीख तक भेजा जा चुका है.

सबसे ज्यादा वापस लौटे लोगों में 17 हजार उत्तर प्रदेश से थे.

इसके बाद उत्तराखंड से बिहार गए लोगों की संख्या है लगभग 10 हजार है.

जम्मू और दिल्ली के लिए ढाई-ढाई हजार लोग भेजे गए हैं.

राज्य के भीतर जिलों में मूमेंट की स्थिति-

राज्य के भीतर जिलों में तकरीबन 1 लाख 10 हजार लोगों ने राज्य के भीतर विभिन्न जिलों में सफर किया है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details