देहरादून: उत्तराखंड में दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का प्रदेश में आना जारी है. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बड़े चेहरों का प्रदेश में आने का सिलसिला जारी. आजकल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे तमाम बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. उनके इस दौरे पर हरीश रावत ने तंज कसा है. हरीश रावत ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के आने को राजनीति की एबीसीडी कहकर संबोधित किया है. इस घटनाक्रम को हरीश रावत विरोधी दलों की राजनीतिक समझ से जोड़ रहे है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इससे पहले भी पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश में संगठनात्मक कार्यों के लिए आना जाना लगा रहा. चुनावी तैयारियों से जुड़ा इस तरह की राजनीतिक घटनाक्रम आम आदमी पार्टी में भी शुरू हो चुका है. यहां खुद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बारी-बारी कई दौरे कर चुके हैं. यूं तो राजनीतिक रूप से इन दोनों को चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन हरीश रावत का इस पर अपना ही एक अलग अलग तर्क है.
पढ़ें-जेपी नड्डा ने पहले दिन हरिद्वार में 4 बैठकों में लिया हिस्सा, जानें क्या कुछ रहा खास