देहरादूनःउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो गया है और नेतागण जनता को रिझाने में भी जुट गए हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. गुरुवार को उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर अपने आवास पर मौन उपवास रखा तो शुक्रवार को लक्सर शुगर मिल के सामने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मौन उपवास रखने का ऐलान किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने अपने आवास में मौन उपवास रखा. इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा यह मौन व्रत उन तमाम लोगों को समर्पित है, जो महंगाई से त्रस्त हैं. महंगाई की वजह से लोग अपने परिवार का सही प्रकार से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि महंगाई ने उनकी खरीददारी की शक्ति को छीन लिया है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल, रसोई गैस, सब्जियां हर चीज महंगी होती जा रही है. ऐसे में लोग कैसे उन्मुक्त भाव से खुशी-खुशी दीपावली का त्योहार मनाएंगे. उन्होंने कहा कि मां उन सब लोगों को इतना सामर्थ्य दे और उन्हें धन संपदा दे कि उनके जीवन में खुशियां आ सके.