उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में हरीश रावत देंगे गिरफ्तारी - harish rawat on lakhimpur kheri voilence

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर प्रदेशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस आलाकमान के आह्वान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून एसएसपी कार्यालय में अपनी गिरफ्तारी देंगे.

हरीश रावत
हरीश रावत

By

Published : Oct 4, 2021, 12:39 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक प्रदर्शन के बाद कांग्रस समेत सभी विपक्षी दल बीजेपी की योगी सरकार को घेरने में जुट गए है. लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस आलाकमान के आह्वान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून एसएसपी कार्यालय में अपनी गिरफ्तारी देंगे.

बता दें कि हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर दु:ख प्रकट किया है. हरीश रावत ने एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला है, जिसमें वह हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वीडियो में हरीश रावत कह रहे हैं कि सत्ता के नशे में मदांध बीजेपी ने किसानों को कुचला है.

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध पर हरीश रावत देंगे गिरफ्तारी.

पढ़ें:लखीमपुर हिंसा के विरोध में किसानों का कलेक्ट्रेट घेराव, सीएम दौरे को लेकर दी चेतावनी

क्या थी घटना:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. जानकारी के मुताबिक, वाहनों द्वारा कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी में आग लगा दी.

कांग्रेसी दे रहे गिरफ्तारी:लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर प्रदेशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. किसानों की ओर से जगह-जगह बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में भी इस घटना को लेकर किसानों का विरोध जारी है. साथ ही इस हिंसा को लेकर विपक्षी दल के नेता भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देकर अपना आक्रोश वक्त कर रहे हैं. ऐसे में आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस नेता विरोध स्वरूप अपनी गिरफ्तारियां दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details