देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अभी वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में हरीश रावत धर्म विशेष की टोपी लगाए हुए हैं. हरीश रावत ने अपने अंदाज में पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ फोटो शेयर कर बीजेपी को अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा कि जो बीजेपी ने उनके लिए कहा, क्या वे अपने नेताओं के लिए कह पाएंगे.
हरीश रावत ने कहा कि भाजपाई दोस्त उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए और घर-घर में आपने वो टोपी वाली मेरी तस्वीर पहुंचा दी दी. अब जरा मुझे बताइए कि क्या राजनाथ सिंह जी भी मौलाना राजनाथ सिंह हो गए हैं.
पढ़ें-भू कानून पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, श्वेत पत्र जारी करने की मांग
इसके साथ ही हरीश रावत ने पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी की भी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. हरीश रावत ये दोनों फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की एक पुरानी फोटो है. क्या इनको भी आप मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी कहना पसंद करेंगे? मोदी जी की भी एक फोटो है, आपके हिंदुत्व के आइकॉन की. क्या इनको भी आप उसी संबोधन से नवाजेंगे जो संबोधन आपने केवल-केवल मेरे लिए रिजर्व करके रखा है. हिम्मत है तो मेरे साथ इनको भी उसी नाम से पुकारिये.