देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) अब 6 तारीख की जगह 7 तारीख को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने जा रहे हैं. उन्होंने अपने उपवास कार्यक्रम में तब्दीली की है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को उन्हें दिल्ली जाना पड़ रहा है. जहां वह प्रधानमंत्री आवास घेराव में हिस्सा लेंगे. इसलिए 6 तारीख को यहां उपवास रखना संभव नहीं है. ऐसे में उन्होंने 7 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास रखने का निर्णय लिया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के इंकलाबी संघर्ष को आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि जब जब मैं सोचता हूं कि अब थोड़ा सा दूसरी तरफ सक्रियता दिखाऊं, और इन वर्षों में जीवन ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है, उसको लिखूं, साथ ही पार्लियामेंट में जो कुछ सीखा है उस पर कुछ बात करूं. कुछ उत्तराखंड पर लिखूं और कुछ पार्टी में अपने अनुभवों पर लिखूं तो बहुत कुछ लिखने का मन करता है. लेकिन समय नहीं मिल पा रहा है. जैसे ही सोचता हूं अब मुट्ठी खोलूंगा और उंगलियों में कलम पकडूंगा, तो कुछ ना कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं. अब जिस प्रकार से इस समय गांधी नेहरू परिवार को बदला लेने की भावना से प्रताड़ित किया जा रहा है तो कैसे चुप रहा जा सकता है.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा ने धामी सरकार को घेरा, उपवास की धमकी दी