उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालों के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता, की भावुक अपील - Uttarakhand News

हरीश रावत ने कहा है कि सरकार प्रवासियों की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों पर डाल दी है. इससे गांवों में द्वेष भावना उत्पन्न हो रही है. अपने ही बेटे का जो हमारे शरीर का अभिन्न अंग है अब हम उनके ही गांव वापस आने पर परेशान हो रहे हैं.

harish-rawat-expressed-concern-about-migrants
हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालो के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता

By

Published : May 17, 2020, 6:44 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:32 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव-घर वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों और ग्राम वासियों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर हरीश रावत ने लोगों से भावुक अपील की है. हरीश रावत ने कहा है बाहर से लौट रहे प्रवासी हमारे अपने हैं, ऐसे में गांवों में अगर इनके खिलाफ द्वेष पनपता है तो यह एक बहुत चिंतनीय है.

हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालो के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री और असम प्रभारी हरीश रावत ने राज्य सरकार को प्रवासियों की वापसी को लेकर सुझाव दिया था कि वापस लौट रहे लोगों को एंट्री प्वाइंट पर ही कुछ दिन क्वॉरंटाइन किया जाए तो इससे कही हद तक हालत सुधरते. इससे कोरोना के संक्रमण का भी कम खतरा पैदा होता.

पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

हरीश रावत ने कहा सरकार ने यह निर्णय लेने में गलती कर दी और ग्राम प्रधानों पर यह जिम्मेदारी डाल दी. इससे गांवों में द्वेष भावना उत्पन्न हो रही है. अपने ही बेटे जो हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं अब हम उनके ही गांव वापस आने पर परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा गांव वाले पहले भी आने वाले का स्वागत करते थे और आगे भी करेंगे, क्योंकि ये हमारे दुख और सुख में शामिल होने वाले प्रवासी भाई हैं.

पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

हरीश रावत ने इस मसले पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कोई ऐसी बीमारी नहीं है जो यूं ही फैल जाये. इसके लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, जिन्हें अपनाकर हम आसानी से इससे बच सकते हैं. उन्होंने आवश्यकता जताते हुए कहा कि गांव पहुंच रहे प्रवासी थोड़ा थोड़ा अनुशासन अपनायें, गांव वाले भी सहृदयता दिखाये, जिससे भाईचारे की भावना बनी रहे.

Last Updated : May 17, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details