डोईवाला:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जिस कार्यक्रम में जाते हैं, वहां सुर्खियां बटोरने नजर आते हैं. कहीं वो चाय तो कभी जलेबी बनाते नजर आते हैं. डोईवाला के थानों बाला सुंदरी मंदिर के प्रांगण में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे हरीश रावत अपने आप को रोक नहीं पाए और होलियारों के साथ जमकर थिरके. साथ ही इस दौरान हरीश रावत चिमटा बजाकर होली के गीतों में ताल से ताल मिलाते भी दिखाई दिए.
Harish Rawat डोईवाला में होली गीतों पर मस्त होकर झूमे, देखिए VIDEO - हरीश रावत
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम में होलियारों संग जमकर डांस किया. इस दौरान वो होलियारों की हौसला अफजाई करते नजर आए. इससे पूर्व भी हरीश रावत लोकगीतों पर थिरकते नजर आ चुके हैं.
ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा ने बताया कि होली मिलन समारोह और विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने होलियारों के साथ जमकर होली खेली और कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाया. रेखा बहुगुणा ने बताया कि होलियारों की यह टीम गांव की है और कई छोटे-बड़े कार्यक्रमों में यह टीम अपनी प्रस्तुति देती है. कुछ समय पहले ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विदेश से आए मेहमानों के सामने भी इन होलियारों ने प्रस्तुति दी थी. जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की थी.
पढ़ें-हरदा का अनोखा अंदाज, महिलाओं संग किया झोड़ा-चाचरी डांस
इसी टीम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए. बता दें कि हरीश रावत अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इससे पूर्व हरीश रावत कई मौकों पर थिरकते नजर आ चुके हैं. साथ ही वो उत्तराखंड के लोकगीतों और वाद्ययंत्रों को बढ़ावा देने की बात कहते रहे हैं. हल्द्वानी में उत्तरायणी महोत्सव के कार्यक्रम में हरीश रावत महिलाओं संग झोड़ा-चांचरी करते दिखाई दिए थे. इसके अलावा हरीश रावत उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. साथ ही वीडियो को शेयर कर उनकी खूबियों से भी रूबरू कराते हैं. जिससे प्रदेश के उत्पादों को पहचान मिल सके और लोगों को रोजगार मिल सके.