देहरादूनः उत्तराखंड के कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. समय समय पर सूबे की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निशाने पर लेते रहते हैं. इस बार उनके निशाने पर आए हैं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत. ट्वीट करते हुए हरदा कहते हैं कि आज उनका मन धन सिंह रावत को डांटने का कर रहा है. वो आगे लिखते हैं कि धन सिंह उनके छोटे भाई की तरह हैं.
उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत की चर्चा उतनी ही तार्किक है, जितना दाल में हींग का स्वाद. जी हां हरीश रावत को अपनी बयानबाजी से सुर्खिया बटोरना खूब आता है. इन दिनों उत्तराखंड में अशासकीय स्कूलों पर अंशदान बंद करने का खतरा मंडरा रहा है. इस पर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत को डांट लगाई है. वे कहते हैं कि शिक्षण संस्थाओं पर सरकार का फोकस कम नहीं होना चाहिए. इसलिए अंशदान समाप्त कर देना गलत निर्णय है. हरदा आगे लिखते हैं कि ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि सरकार अशासकीय स्कूलों का अंशदान समाप्त करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा है तो ये गलत निर्णय है.