देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में पूर्व सीएम और हरिद्वार से निवनिर्वाचित सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को कुशल राजनीतिज्ञ माना जाता है. जिसको वे प्रदेश राजनीति में आजमा भी चुके हैं. लेकिन दूसरी बार हरिद्वार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग चुका है. वे आज पीएम मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. मतदान के दिन ईटीवी भारत के सामने जताई उन्होंने पहली बार मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी.
निशंक ने ईटीवी भारत से जताई थी टीम मोदी में शामिल होने की इच्छा, पूरी हुई मुराद - बीजेपी
दूसरी बार हरिद्वार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग चुका है. वे आज पीएम मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. मतदान के दिन ईटीवी भारत के सामने जताई उन्होंने पहली बार मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी.
गौर हो कि हरिद्वार से दूसरी बार नवनिर्वाचित सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि सरकार उन पर भरोसा जताएगी तो वे गंगा के लिए काम करेंगे. वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि निशंक को गंगा संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है. सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए गंगा सफाई के लिए स्पर्श गंगा अभियान चलाया था. स्पर्श गंगा अभियान के तहत समय-समय पर गंगा की धारा को अविरल करने का प्रयास किया जाता है. जिसमें गंगा सफाई से लेकर गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाती है.
वहीं लोगों का कहना है कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के मोदी कैबिनेट में शामिल होने से हरिद्वार के विकास को पंख लगेंगे. बता दें कि हरिद्वार से 10 साल में दूसरी बार किसी सांसद को केंद्र में मंत्री पद मिला है. हरिद्वार से जीते हरीश रावत को भी यूपीए 2 में मिली थी कैबिनेट में जगह. अब एनडीए 2 में रमेश पोखरियाल निशंक को मिल रहा है स्थान.