देहरादून: उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में चल रहे विवाद के बीच अब श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. हरक रावत ने न केवल पूर्व मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि उनके द्वारा पार्टी को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रहते न केवल उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया, बल्कि जान बूझकर बदनाम भी किया. रावत यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री रहते जिस पेड़ पर बैठे थे, उसी को काटने की कोशिश की. पहले घोटाला कहकर जिसे बदनाम किया गया और बाद में उन्हीं कंपनियों को सरकार ने पेमेंट भी कर दिया.