ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दीप प्रज्जवलित कर पर्यावरण यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं इस दौरान गुरुकुल के ऋषिकुमारों और पर्यावरण मित्रों ने वेद मंत्रों और शंख ध्वनि से महामहिम बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया पर्यावरण यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ ये भी पढ़ेंःगढ़वाल राइफल ने हर्षोल्लास से मनाया 'नूरानांग डे', चाइना वार के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महिलाओं और बेटियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने गुजरात से आई रैग पिक्कर्स समुदाय की बहनों को पर्यावरण का सच्चा प्रहरी बताते हुए उनकी सराहना की.
उन्होंने कहा कि 2022 तक भारत को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करना है, इसके लिए सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है.