उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Wildlife Week: जंगली जानवरों के बारे में जानने का अच्छा मौका, दून जू में एंट्री रहेगी फ्री - डिपार्टमेंटल क्विज प्रतियोगिता

वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. गुरुवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने पर्यावरण और वन्यजीव के बारे में जानकारी दी.

देहरादून जू बच्चों की एंट्री रहेगी फ्री

By

Published : Oct 3, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 6:27 PM IST

देहरादूनः वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर सचिव वन उत्तराखंड आनंद वर्धन, मुख्य वन संरक्षक जयराज समेत वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

देहरादून जू बच्चों की एंट्री रहेगी फ्री

बता दें कि वन्यजीव सप्ताह को लेकर वन विभाग की ओर से प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को वन्यजीवों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है. इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान देहरादून जू में बच्चों की एंट्री पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःअभिमन्यु एकेडमी लूट कांडः RTO और आयकर विभाग भी एकाएक हुए सक्रिय, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, दूसरी तरफ वन्यजीव सप्ताह के मौके पर वन विभाग की ओर से शैक्षिण संस्थानों के साथ ही सरकारी महकमों के बीच इंटर डिपार्टमेंटल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके अलावा इस पूरे सप्ताह वन मुख्यालय में तमाम वन्यजीवों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आम जनमानस के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि वन्य जीव मनुष्य के दुश्मन नही हैं. उन्होंने कहा हम अपने पर्यावरण को तभी संरक्षित कर सकते हैं. मनुष्यों को वन्य जीवों के साथ सामंजस्य बनाकर चलना होगा. ताकि पर्यावरण और वन्यजीव दोनों सुरक्षित रह सकें.

Last Updated : Oct 3, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details