देहरादून: राजधानी में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर पर हुई करोड़ों की लूट का खुलासा हो गया है. वहीं घटना का खुलासा होने के बाद अब एकाएक आयकर व आरटीओ विभाग सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद लोगों में भी इस बात की काफी उत्सुकता है कि आखिर उक्त दोनों विभाग इस मामले में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे हैं.
दरअसल लूटकांड के आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चौंका देने वाले तथ्य मिले हैं. आरोपियों ने इस घटना के पूर्व एक आरटीओ कर्मचारी के भी यहां करोड़ों की डकैती डाली थी. जिसके बाद आरटीओ और आयकर विभाग भी इस दिशा में सक्रिय हो गए हैं. गिरोह द्वारा बीते मई माह में भी देहरादून के एक आरटीओ कर्मचारी के यहां डाका डालकर 1 करोड़ 34 लाख के माल पर हाथ साफ किया गया था. देहरादून में एक अन्य करोड़ों की लूट की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस हैरान है.
कौन है वह आरटीओ कर्मचारी?
वहीं गिरोह के मास्टरमाइंड द्वारा इतनी बड़ी डकैती की जानकारी मिलने के बाद से अब पुलिस इस बात से हैरान है कि वह कौन आरटीओ कर्मचारी है जिसके यहां इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उसकी शिकायत पुलिस को अब तक नहीं दी गई. ऐसे में पुलिस गिरोह के सदस्यों को रिमांड में लेकर जल्द ही इस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में देख सकते हैं बंगाली संस्कृति की झलक, इस बार दुर्गा पूजा में बहुत कुछ है खास
अब इस इतनी बड़ी घटना के संबंध में पुलिस के साथ-साथ आयकर विभाग भी जानकारी जुटाने में लगा है कि वह कौन सा आरटीओ कर्मचारी है जिसके यहां इतनी अथाह संपत्ति की लूट की गई और किसी को कानों कान खबर नहीं.
वहीं इस लूटकांड खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. हालांकि पुलिस जल्द ही कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेकर जानकारी इकट्ठा करेगी.