उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तोहफा, बकाए भुगतान के लिए 10 करोड़ का चेक जारी

उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार नगर निगम से 2016 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया वेतन, पेंशन और अन्य भुगतान को देने का निर्णय लिया है. वहीं, इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशान भी साधा है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 11, 2020, 4:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार नगर निगम से 2016 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया वेतन, पेंशन और अन्य भुगतान को देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सरकार ने मृतक आश्रित और पदोन्नति के मामलों को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.

वित्त वर्ष-2020-21 में सरकार की तरफ से हरिद्वार नगर निगम को 10 करोड़ 9 लाख 50 हजार की धनराशि दी गई है. इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा एकीकृत वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल के माध्यम से आनलाइन बिल तैयार कर उक्त धनराशि को नगर निगम हरिद्वार के पीएलए खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा. इस धनराशि से 31 मार्च, 2016 तक सेवानिवृत्त कार्मिकों का बकाया वेतन, पेंशन और अन्य देयता का भुगतान किया जाएगा.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तोहफा.

पढ़ें-कोरोना को मात देने के लिए मुकेश ने तैयार किया काढ़ा मसाला, मार्केट में बढ़ी मांग

मंत्री कौशिक ने कहा कि सभी विभागों के कार्मिकों की समस्या का सरकार हल निकलेगी. सरकार पूरी तरह से सफाई कर्मचारियों के साथ खड़ी है. पिछली सरकारों ने उनके साथ जो अन्याय किया है, उसको भी उनकी सरकार ठीक करेगी. आने वाले समय में उनको सभी लाभ पूरी तरह से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details