उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में फिर जल प्रलय, ताजा हो गई केदारनाथ आपदा की याद

जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदीं पर बना बांध टूटने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौके पर आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो गई है और नदी किनारे बने घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए. वहीं, ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

देवभूमि में फिर जल प्रलय.
देवभूमि में फिर जल प्रलय.

By

Published : Feb 7, 2021, 1:32 PM IST

चमोली/देहरादून:16 जून 2013 को उत्तराखंड के केदारनाथ में जल प्रलय के बाद आई तबाही का मंजर आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. इस जल प्रलय ने हजारों जिंदगियां लील ली थीं. केदारनाथ और प्रदेश के सभी पहाड़ी जिलों रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ की लाखों की आबादी आपदा की जद में आ गई थीं. सड़कें, पुल और संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए थे. वहीं एक बार फिरजोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से 2013 आपदा के जख्म हरे हो गए हैं. जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदीं पर बना बांध टूट गया है. बांध टूटने से नदी में मलबा के आने से जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

दरअसल, ग्लेशियर टूटने की खबर की पुष्टि जोशीमठ हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने की है. मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 10:55 बजे सूचना मिली कि जोशीमठ की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटा है. मौके पर आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो गई है. नदी किनारे बने घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए. वहीं, ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. संबंधित सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं. वहीं, मदन कौशिक ने कहा कि सारे विभाग हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर में लोगों से गंगा किनारे वाले इलाकों को खाली करवाया गया है.

2013 में जल प्रलय ने मचाई थी भारी तबाही

केदारनाथ में 16 जून 2013 को दैवीय आपदा से हुई तबाही को 6 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजनों व पीड़ित परिवारों को फौरी राहत भले ही मिल गई हो, लेकिन उनके जख्म आज भी हरे के हरे हैं. शायद ही वो इस आपदा को कभी भूल पाएं. वक्त भी उनके जख्मों पर मरहम नहीं लगा पाया. 15 जून 2013 से केदारनाथ घाटी में भारी बारिश शुरू हुई थी. इस दौरान केदारनाथ के आसपास के पहाड़ों पर झीलों में भारी मात्रा में पानी भर गया था और ग्लेशियर भी पिघलने लगे थे. केदारनाथ में उस समय तीर्थयात्रियों की भी भारी भीड़ थी. वो बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे लेकिन किसी को यह खबर नहीं थी कि प्रकृति कितना भयावह रुप लेने वाली है.

देवभूमि में दिखा मौत का भयानक मंजर

लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ के मंदाकिनी और सरस्वती नदियां भी उफान पर थी. इसी दौरान केदारनाथ के आसपास पहाड़ों पर बादल भी फटने लगे थे. 16 जून की रात करीब 8.30 बजे केदारनाथ में पहली बार मौत के भयानक मंजर से लोगों का सामना हुआ. इस जल प्रलय ने हजारों जिंदगियां लील लीं. इस जलप्रलय में कई लोग लापता और मर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details