विकासनगर:देहरादून के पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया की छात्राओं को इस साल से हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी. गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग के 5 कमरे लगभग तैयार हो चुके हैं. माना जा रहा है कि इस साल से गर्ल्स को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी.
पॉलिटेक्निक संस्थान साहिया में मैकेनिकल ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए दूर-दराज से कई छात्र-छात्राएं आते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक संस्थान में हॉस्टल न होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के तहत 2020 में पॉलिटेक्निक संस्थान में गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृति हुई थी.