ऋषिकेश: तपोवन स्थित स्विस कॉटेज में आज एक विदेशी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. विदेशी महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित महिला जर्मनी की रहने वाली बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने महिला को आइसोलेट कर दिया है.
विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद उप जिलाधिकारी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पंहुची. जिसके बाद कोरोना संक्रमित महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय भेजा गया. नरेंद्र नगर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया विदेशी महिला का सैंपल जांच के लिया भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
तपोवन में जर्मन महिला में कोरोना की पुष्टि पढ़ें-आखिर कौन लगा जाता है यहां शवों को ठिकाने? अज्ञात लाशों का कब्रगाह बनता जा रहा जिला
उन्होंने बताया कि यह महिला स्विस कॉटेज में रह रही थी. प्रशासन विदेशी महिला की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही है. फिलहाल प्रशासन ने कॉटेज को सील कर दिया है. इसके साथ ही यहां रहने वाले सभी विदेशियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही हिमाचल के रहने वाले एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
पढ़ें-पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
बता दें तपोवन क्षेत्र में आज भी लगभग 380 विदेशी रह रहे हैं. इसके अलावा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी सैकड़ों विदेशी नागरिक रुके हुए हैं. तपोवन क्षेत्र टिहरी जिले में है, वहीं लक्ष्मणझूला क्षेत्र पौड़ी जिले में है. अब ऐसे में प्रशासन के सामने विदेशी महिला की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच करना बड़ी चुनौती है.