उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाली सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान - मसूरी मालरोड

मसूरी नगर पालिका और पर्यटन विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है. मसूरी हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाली सड़क खस्ताहाल है.

Mussoorie road
मसूरी

By

Published : Jul 23, 2022, 2:38 PM IST

मसूरी:हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है. सड़क पर गड्डे हैं या गड्डों में सड़क, इसका अनुमान लगाया जाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में मसूरी नगर पालिका और पर्यटन विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है. अब तक कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो कई लोग भी चोटिल हो गए हैं. बावजूद इसके बेपरवाह नगर पालिका और पर्यटन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार ही नहीं हैं.

स्थानीय निवासी रूप सिंह कठैत ने बताया कि पिछले चार सालों से मसूरी हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है. कई बार नगर पालिका और पर्यटन विभाग को इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए आग्रह किया गया है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी नगर पालिका पर सवाल

उन्होंने कहा कि जब कोई वीआईपी जॉर्ज एवरेस्ट जाता है, तो सड़क को कामचलाऊ ठीक कर दिया जाता है. लेकिन उसके बाद सड़क फिर गड्ढों में तब्दील हो जाती है. लखनऊ से आई सुनीता ने कहा कि मसूरी हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट पार्किंग तक जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सड़कों की हालत को सुधारा जाए, जिससे मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट की पार्किंग तक सड़क नगर पालिका की है. ऐसे में उसका रखरखाव पालिका के द्वारा किया जाना चाहिए. जॉर्ज एवरेस्ट का पूरा क्षेत्र पर्यटन विभाग के अधीन है. उसको लेकर पर्यटन विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़क और पार्किंग स्थल के जीर्णोद्धार के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़क और पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.

जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाली सड़क खस्ताहाल

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस तक जाने वाली सड़क किनारे पर्यटकों के लिए बैठने के लिए बेंच और शेड बनाने के साथ जॉर्ज एवरेस्ट में पर्यटकों लिए शेड का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग लगातार पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के साथ क्षेत्र को विकसित करने के लिए काम कर रहा है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, तीन घायल

उधर, मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित बनाए जाने को लेकर प्रशासन, नगर पालिका परिषद मसूरी, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहे हैं. शासन स्तर से 3 करोड़ रुपए मालरोड के सौंदर्यीकरण के लिये स्वीकृत किए गए हैं. मसूरी माल रोड और सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई जारी है, जिसको लेकर मसूरी माल रोड पर पटरी व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया.

दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए चिन्हीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, जिसको लेकर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन और मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर मसूरी माल रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की है.

वहीं, होटल एसोसिएशन से होटल संचालकों द्वारा सड़क किनारे किए जा रहे वाहन पार्किंग को भी ना करने की हिदायत दी गई है. मसूरी माल रोड में 6 पार्किंग स्थल हैं. ऐसे में होटल संचालकों को पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करने के निर्देश दिये गए हैं.

शाम 5 बजे के बाद माल रोड पर वाहनों के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने पर ज्यादातर लोग कैमल बैक रोड आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कैमल बैक रोड पर सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड से सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है. अभी भी कई होटल संचालक सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर रहे हैं, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है. कैमल बैक रोड में रहने वाले लोगों के लिये प्रशासन द्वारा एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया जायेगा, जहां पर स्थानीय लोगों के वाहन ही पार्क हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details