देहरादून: प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग पिछले काफी दिनों से उठ रही है. ऐसे में कर्मचारियों की इस लड़ाई ने अब सियासी रूप धारण कर लिया है. सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों के बीच की ये लड़ाई अब व्यक्तिगत रूप में भी देखने को मिल रही है.
इस दौरान कर्मचारी नेता दीपक जोशी ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. बावजूद इसके उन्हें किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं की जा रही है. ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. वहीं, कर्मचारियों के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जानमाल का कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार होगी.