उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आंदोलनरत कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया अपनी जान को खतरा - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में पदोन्नति में आरक्षण हटाने की लड़ाई ने अब नया मोड़ ले लिया है. वहीं, इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मामले में धमकियां मिलने की बात कही है.

dehradun
पदोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग

By

Published : Mar 7, 2020, 12:42 PM IST

देहरादून: प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग पिछले काफी दिनों से उठ रही है. ऐसे में कर्मचारियों की इस लड़ाई ने अब सियासी रूप धारण कर लिया है. सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों के बीच की ये लड़ाई अब व्यक्तिगत रूप में भी देखने को मिल रही है.

पदोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग

इस दौरान कर्मचारी नेता दीपक जोशी ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. बावजूद इसके उन्हें किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं की जा रही है. ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. वहीं, कर्मचारियों के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जानमाल का कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार होगी.

ये भी पढ़ें: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली, जानें कब से शुरू हुआ था रंगों का पर्व

वहीं, कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया न किए जाने से साफ पता चलता है, ये सब सरकार की शह पर चल रहा है. वहीं, उन्होंने इस मामले को लेकर डीजीपी से भी मुलाकात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details