मसूरी: टिहरी बाईपास पर शुक्रवार देर शाम गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से जा टकराया. ऐसे में ट्रक का आधा हिस्सा पैराफिट से बाहर लटक गया. गनीमत ये रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरा, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, सूचना पाकर पुलिस और फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.
घटना देर शाम की है, जब स्टेयरिंग फेल होने के चलते एलपीजी सिलेंडर से लदा ट्रक पैराफिट तोड़कर खाई में लटक गया. ऐसे में सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सिलेंडर से भरे ट्रक को बमुश्किल सड़क पर लाया गया. वहीं, इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.