देहरादून: राजधानी में कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. कंपनी जल्द ही एक मोबाइल नंबर जारी करने जा रही है. यदि आप के क्षेत्र और वार्ड से कूड़ा नहीं उठ रहा है तो आप इस मोबाइल नंबर पर फोन और व्हाट्सएप के जरिए शिकायत कर सकेंगे. कंपनी के कर्मचारी 24 घंटे के अंदर कूड़ा उठाने का काम करेंगे.
कूड़े की समस्या से हैं परेशान तो करिए फोन, 24 घंटे के अंदर परेशानी से मिलेगी निजात - देहरादून मेयर सुनील गामा
यदि आप के क्षेत्र और वार्ड से कूड़ा नहीं उठ रहा है तो आप इस मोबाइल नंबर पर फोन और व्हाट्सएप के जरिए शिकायत कर सकेंगे. कंपनी के पास कूड़ा उठाने से संबंधित जो भी शिकायत आएगी, उसका निस्तारण 24 घंटे के अंदर किया जाएगा.
शिकायती नंबर का कन्ट्रोल रूम नगर निगम में बनाया जायेगा. कन्ट्रोल रूम में बैठा कर्मचारी शिकायतकर्ता का नाम, वार्ड का नाम, पता, मोबाइल नंबर और शिकायत का प्रकार नोट करेगा. जिसकी सूचना चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा संबंधित वार्ड में काम कर रहे वाहन चालक को दी जाएगी और वो उस जगह से कूड़ा उठाने का काम करेगा. कंपनी इस समय 30 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम कर रही है. बाकि के 30 वार्डों में भी कंपनी जल्द ही कूड़ा उठाने का काम शुरू करने जा रही है.
देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कंपनी ने पहले कूड़ा उठान के लिए 30 वार्ड लिए थे. इसके बाद कंपनी ने 15-15 दो बार में अन्य 30 वार्ड लिए हैं. कंपनी ने अब अन्य 30 वार्डों में भी कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके बाद कंपनी ग्रामीण इलाकों के वार्डों में कूड़ा उठाने का काम शुरू करेगी. कंपनी के पास कूड़ा उठाने से संबंधित जो भी शिकायत आएगी, उसका निस्तारण 24 घंटे के अंदर किया जाएगा.