उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने जिला उद्योग केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जांचे अटेंडेंस रजिस्टर - cabinet minister ganesh joshi latest news

शिकायत मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जिला उद्योग केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

ganesh-joshi-did-surprise-inspection-of-district-industries-center
गणेश जोशी ने जिला उद्योग केंद्र का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 4, 2021, 10:30 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को पटेल नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर पहुंचे कर कार्यव्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने हिमाद्रि एंपोरियम पहुंचकर यहां के उत्पादों को देखा.


उद्योग मंत्री गणेश जोशी आज बिना पूर्व जानकारी के जिला उद्योग केंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे व कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं. जिससे आम जन को असुविधा होती है. उन्होंने बताया कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं था. जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया की हाजिरी रजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

गणेश जोशी ने जिला उद्योग केंद्र का किया औचक निरीक्षण

पढ़ें-कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन

साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है, इसलिए उन्होंने प्रबंधन से कहा कि सुनिश्चित किया जाए भविष्य में सारे कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे. ऐसा न होने पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि विगत 4 महीने से उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने उद्योग निदेशालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने सचिव उद्योग को लापरवाह कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए.

पढ़ें-कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन

उन्होंने हिमाद्रि एंपोरियम पहुंच कर बताया कि यहां के उत्पाद बहुत ही सुंदर व आकर्षक हैं, मगर उचित बाजारीकरण न होने के कारण यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में उत्पादों की मार्केटिंग की जाए. जिससे इनकी बिक्री में इज़ाफा होगा.

पढ़ें-जागेश्वर मंदिर में MP धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को मदन कौशिक ने बताया अमर्यादित

उन्होंने कहा उद्योग जगत में बहुत क्षमता , उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें. साथ ही जन्मदिवस, शादी आदि मौकों पर उपहार के रूप में स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को भेंट करें. :

ABOUT THE AUTHOR

...view details