उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा होते ही गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने जताई खुशी - gairsain

गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी. बजट सत्र के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की है.

Gairsain capital
गैरसैंण होगी ग्रीष्मकालीन राजधानी

By

Published : Mar 4, 2020, 8:09 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र रावत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने को हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड की जनता को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के ऐलान के रूप में बड़ा तोहफा दिया है. फैसले का स्वागत करते हुए गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए सीएम त्रिवेंद्र को धन्यवाद दिया.

हालांकि गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लड़ाई अभी सिर्फ आधी है. गैरसैंण को पूर्णकालीन राजधानी बनाने को लेकर उनकी ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ता 535 दिन से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं.

गैरसैंण होगी ग्रीष्मकालीन राजधानी

ये भी पढ़ें:गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा करते ही सदन में भावुक हुए सीएम, बोले- मैंने वादा किया पूरा

उत्तर प्रदेश से एक अलग राज्य उत्तराखंड बनाने के साथ ही उसकी राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग उठने लगी थी. राज्य आंदोलनकारियों ने समय-समय पर इसकी मांग के लिए आंदोलन तेज किया. त्रिवेंद्र सरकार ने इतिहास रचते हुए 20 साल बाद गैरसैंण को स्थायी ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details